संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 04.08.2023 को थाना म्योरपुर की शक्ति दीदी/मिशन शक्ति टीम द्वारा गांव-गांव जाकर महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति/शक्ति दीदी के तहत पम्पलेट वितरित कर उनके अधिकारों के बारे में जानकरी दी गयी तथा बाल विवाह, बाल अपराध, साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया । इसके साथ ही उन्हें विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकारी टोलफ्री नम्बरों जैसे 1090, 112, 181, 102, 108, 1076, 1098, 1930 आदि के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । इस दौरान उ0नि0 कवींद्र सिंह यादव, महिला कांस्टेबल अर्चना वर्मा व शक्ति दीदी की टीम मौजूद रही ।