संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा में तेज रफ्तार कोयला लादे हुए टेलर ने गाय को धक्का मार दिया जिससे गाय का दोनों पैर बुरी तरह से टूटकर घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह साढ़े नौ बजे सभी अपने पशुओं को चराने ले जाते समय तेज रफ्तार से आ रही कोयला लदी टेलर ने गाय को टक्कर मार दिया जिससे गाय गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। इसकी सुचना परिजनों को मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचकर सलईबनवा मार्ग से जाने वाली कोयला गाड़ियों को रोक दिया और प्रकरण की जानकारी डायल -112 को दी गई। बबुंदर यादव ने बताया कि सलईबनवा स्टेशन पर गोदावरी आदि कंपनी का माल हमेशा गिरता है लेकिन खामियाजा गरिबों को भुगतना पड़ता है। ओवर स्पीड कोयला लादे टेलर जाते हैं बोलने पर कोई सुनता नहीं,जो मेरा नुकसान हुआ है हमें उचित मुआवजा मिले। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों के मुआवजे के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। घटना की जानकारी होने पर मौके डायल 112 मौजूद रही।