संवाददाता – सन्तोष मिश्रा के साथ अनुज कुमार।
शासन की मंशा के अनुरूप शिकायत का निस्तारण समयबद्ध व गुणवता पूर्ण तरीके से किया जाये सुनिश्चित, जिससे की समय से पीड़ित को मिल सके न्याय – प्रभारी मंत्री रविंन्द्र जायसवाल।
सोनभद्र। जनपद के प्रभारी मंत्री रविंन्द्र जायसवाल ने जनपद सोनभद्र को प्रदेश की आई0जी0 आर0एस0 रैंकिंग में सोनभद्र जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है, उन्होंने कहा है की शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवता पूर्ण तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, जिससे की पीड़ित को समय से न्याय मिल सके, जनपद के सभी अधिकारीगण इसी प्रकार से शिकायतों के निस्तारण में तत्परता के साथ कार्य करें। जुलाई-2023 में जनपद सोनभद्र के अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा आई0जी0 आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रदेश में जनपद सोनभद्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जनपद सोनभद्र को शिकायत निस्तारण के पूर्णांक 130 के सापेक्ष 128 अंक प्राप्त हुए हैं, और प्रदेश में प्रथम रैंक मिला है।