संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 03.08.2023 को थाना ओबरा पुलिस की गठित एण्टी रोमियो टीम द्वारा माध्यमिक विद्यालय, खैरटिया के प्रांगण में जन चौपाल लगाकर वहां उपस्थित महिलाओं/छात्र/छात्रओं को मिशन शक्ति/शक्ति दीदी के तहत पम्पलेट वितरित कर उनके अधिकारों के बारे में जानकरी दी गयी तथा बाल विवाह, बाल अपराध, साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया । इसके साथ ही उन्हें विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकारी टोलफ्री नम्बरों जैसे 1090, 112, 181, 102, 108, 1076, 1098, 1930 आदि के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । इस दौरान उ0नि0 संजय सिंह, महिला आरक्षी प्रीतू सिंह तथा महिला आरक्षी अनीता यादव सहित एण्टीरोमियों की टीम मौजूद रही ।