विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले के आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को गैंग के सहयोगी सदस्य अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की की एक करोड़ रुपये की पेट्रोल पंप (भूमि व भवन) को कुर्क कर लिया। एसपी के मुताबिक जाकिर हुसैन उर्फ विक्की इस समय जेल में बंद है। मुस्तफाबाद थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक को अपनी जांच आख्या सौंपी थी। रिपोर्ट के मुताबिक मुस्तफाबाद निवासी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की ने गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप लिप्त था, जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वह इस समय जेल में बंद है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की द्वारा अपने नाम से मौजा चकफरीद परगना बहरियाबाद में पेट्रोल पम्प का निर्माण कर उसका संचालन किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत एक करोड़ रुपये है। एसपी की संस्तुति पर जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया है। इसी कड़ी में सुबह पुलिस ने आज यह कार्रवाई की। एसपी ओमवीर सिंह ने मुताबिक मुख्तार अंसारी के गुर्गे जाकिर हुसैन की चक फरीद में पेट्रोल पंप को कुर्क किया गया। वह गैंगस्टर मामले में जेल में बंद है। जमीन की कीमत एक करोड़ रुपये है।