संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
रेणुकूट। शुक्रवार को हिंडाल्को ऑडिटोरियम में रोटरी क्लब रेणुकूट के 49 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रो0 आदित्य पांडे ने अध्यक्ष और रो0 कमलेश सिंह ने सचिव पद की शपथ ली। कार्यक्रम का अयोजन सबसे पहले गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुआ और तत्पश्चात छोटे बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसने मौजूद सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रोटरी क्लब रेणुकूट की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमलता ने अपना कॉलर पहना कर नए अध्यक्ष का स्वागत किया।
वहीं नव नियुक्त अध्यक्ष रो0 आदित्य पांडे ने रोटरी को एक नए शिखर पर ले जाने का वादा किया। साथ ही सचिव रो0 कमलेश सिंह ने रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं मुख्य अतिथि सुनील बंसल का अभिवादन किया। सुनील बंसल ने नए सदस्यों का पिन पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के असिस्टेन्ट गवर्नर आशीष मेहरोत्रा भी मौजूद रहे। सुनील बंसल ने कहा कि हमें सेवा से समाज की बदलाव लाना होगा। हर जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना होगा। इस दौरान पूर्व सचिव रो0 मनीष सिंह ने पिछले कार्यकाल का पूरा विवरण प्रस्तुत किया। रो0 एन. एन. रॉय के दिशानिर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की सबने खूब सराहना की। रो सुनील परवाल ने संगीत की मधुर प्रस्तुति कियाI कार्यक्रम को सफल बनाने में रो0 संजय रूंथला, रो0 शशि, रो0 हेमंत लोढा, रो0 मनीष सिंह, रो0 संतोष, रो0 राहुल व अन्य संबंधित सदस्यों का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ निमिशा सिंह व डॉ0 अर्चना राठौर ने बेहद रोमांचक ढंग से किया। कार्यक्रम के अंत में रो0 शशि तिवारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।