विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाए जाने के संबंध में दिनांक 27 जुलाई 2023 को देर शाम तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा मे राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा सड़क सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने से सड़क दुर्घटनाओं मे लगातार वृद्धि हो रही है इनसे होने वाली होने वाली क्षति की प्रतिपूर्ति नही की जा सकती है । इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ही बचाव है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने सड़क सुरक्षा नियमो को विस्तार से बताते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों में जागरूकता लाना आवश्यक है इसके निमित्त सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने यातायात के नियमो को हर जगह इस्तेमाल करने की सलाह दी, वही डॉ महीप कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोड सेफ्टी क्लब के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पांडेय ने यातायात के छोटे छोटे नियमो को अमल में लाने को कहा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. (डॉ. ) राधकांत पांडेय, मीरा यादव , डॉ. महेन्द्र प्रकाश, उपेंद्र कुमार, डॉ.अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. रंजीत सिंह, श्रीमती बीना यादव, डॉ.विजय प्रताप यादव, श्रीमती वैशाली शुक्ला, डॉ.सचिन कुमार एवं संघमित्रा के साथ-साथ महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक श प्रमोद केसरी, धर्मेंद्र, महेश पांडेय, अरुण, सरफुद्दीन, एवं कुमारी अंकिता, कुमारी अंजली कुमारी संजना, पूजा, कुमारी अनुष्का सिंह, कुमारी साधना यादव इत्यादि भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।