संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना से शहरी क्षेत्र के अधिक से अधिक लाभार्थियों को किया जाये लाभान्वित-जिलाधिकारी।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के निर्माण कार्यों को लाभार्थियों के माध्यम से अति शीघ्र कराया जाये पूर्ण-जिलाधिकारी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में डूडा एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रों में लाभार्थियों के द्वारा आवास के निर्माण कार्यों में शिथिलता बरती जा रही है, उन सभी लाभार्थियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के आवासों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराय जाये और निर्माण कार्य में जो भी समस्याएं आ रही हों, उसका निराकरण सुनिश्चित कराया जाये। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डूडा को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के निर्माण कार्याें की प्रगति की प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेें, जिन अधिशासी अधिकारियों द्वारा उक्त मामले में शिथिलता बरती जायेगी, उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने की प्रगति की भी समीक्षा की, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर योजना के तहत शहरी क्षेत्र के हर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये, यह योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। बैठक में परियोजना निदेशक डूडा राजेश उपाध्याय, अधिशासी अधिकारीगण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।