संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
– ओबरा श्रीराम मंदिर मानस भवन में हरिद्वार से आए कथा वाचक राघवेंद्र आचार्य जी ने कराया रसपान।
ओबरा,सोनभद्र। पवित्र श्रावण मास में ओबरा श्री राम मंदिर मानस भवन में विगत सोमवार (24 से 31जुलाई )से चल रही शिव महापुराण कथा के चौथे दिन भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थित रही । हरिद्वार के प्रसिद्ध कथावाचक , कथा व्यास राघवेंद्र आचार्य जी महाराज ने शिव महापुराण कथा के रोचक और महत्वपूर्ण प्रसंगों का सचित्र वर्णन किया। भक्त आनंद और भक्ति में डूबे दिखाई दिए । माताओं और बहनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही । शिव महापुराण कथा में आज भगवान भोलेनाथ की हल्दी की रस्म हुई । भगवान भोलेनाथ को हल्दी लगाने के लिए भक्तों में होड़ दिखाई दी। भगवान भोलेनाथ के विवाह के सचित्र वर्णन से भक्त बहुत आनंदित हुए । कथा व्यास राघवेंद्र आचार्य जी के सुंदर भक्ति गीतों से भक्त मंत्रमुग्ध दिखाई दिए । कथा का संचालन पुष्पराज पांडे जी ने किया। कपूर चंद पांडेय, राजीव वैश कृपा शंकर पांडेय , राम यश पांडेय, गिरीश नारायण सिंह, और भक्तों की सपरिवार उपस्थित देखी गई। आरती और प्रसाद वितरण के साथ कथा विश्राम हुई।