संवाददाता-प्रदीप कुमार
कलस्टर कोआर्डिनेटर्स के द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण की हुई शुरूआत
लिलासी/सोनभद्र | स्थानीय ब्लॉक के बनवासी सेवा आश्रम के विचित्र महा कक्ष में शुक्रवार को सामुदायिक विकास कार्यों से जुड़े कार्यकर्ताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर मिशन समृद्धि के राज्य समन्वयक पंकज कुमार और आश्रम प्रबंधक विमल सिंह के द्वारा किया गया। भूमिका को रखते हुए आश्रम प्रबन्धक विमल कुमार ने कहा कार्यकर्ताओ के सर्वांगीण जानकारी के लिए जीवन पर्यन्त सीखने की और उसे समाज में प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध रहना होता है।
उन्होने वर्तमान समय की परिस्थितियों पर ध्यान आकृष्ट किया। और कहा कि घर से लेकर गांव और देश दुनिया के वर्तमान गतिविधियों पर नजर रखना और उससे प्रेरणा लेकर लोगो को जागरूक करना चाहिए।मिशन समृध्दि राज्य समन्यवक पंकज तिवारी ने कलस्टर विकास कार्यक्रम का पूरा फ्रेमवर्क में व्यक्तिगत , सामाजिक , आर्थिक , पर्यावरणीय विकास व पंचायत संस्थागत विकास विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया। और कहा पंचायत में गांव हर तरह से समृद्ध और ग्रामीण कर्तव्य के प्रति जागरूक हो तो हमारा कदम ग्राम स्वराज्य की ओर बढ़ते हुए दिखने लगेगा।दूसरे सत्र में तीसरी सरकार अभियान के अनुभवी प्रशिक्षक वीरेन्द्र मानव ने भारतीय संविधान में प्रस्तावित प्रस्तावना का चर्चा कर किया। शाम चार बजे से मिशन समृध्दि द्वारा प्रसारित समृध्दि संवाद में सामूहिक रूप से शामिल रहे। इसमें देश सक्रिय ग्राम पंचायतों द्वारा हुए विशेष कार्यो का अनुभव ग्राम प्रधानों द्वारा सुना गया।मौके पर विमलेश पांडेय देवनाथ सिंह यश्वी पांडेय अशोक, रमेश यादव,रघुनाथ,रामसुभग, शेर सिंह, सुरेश अमरजीत, संगीता आदि उपस्थित रहे।