संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
- 54 बंदियों ने प्रशिक्षण शिविर में किया प्रतिभाग
सोनभद्र मारकुंडी। जिला कारागार में मुख्य जिला विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के कर कमलों द्वारा कौशल विकास मिशन के तहत दिये जा रहे डांटा एंट्री आपरेटर एवं सिलाई के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उक्त सम्बंध में जिला कारागार के सौरभ श्रीवास्तव अधीक्षक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला कारागार में शासन स्तर महिला पुरुष निरुद्ध बंदियों को आत्मनिर्भर रोजगार परक बनाने हेतु तरह तरह की प्रशिक्षण शिविर आयोजित होते चले आ रहे थे। इसी क्रम में जिला मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के कर कमलों द्वारा बुधवार को कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत दिए जा रहे डांटा एंट्री आपरेटर एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर कार्यालय का फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें 54 बंदियों ने इन दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बंदियों को प्रेरित करते हुए बताया कि आज के परिवेश में हमारे जीवन के सुधरने के लिए प्रशिक्षण कितना जरूरी है। इसी क्रम में जिला कारागार अधीक्षक ने बंदियों के प्रतिभागिता आ रही आधार कार्ड से सम्बंधित समस्याओं से भी अवगत कराया गया। इस प्रतिक्रिया में मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिला कारागार में ही आधार कार्ड
शिविर लगाकर सभी समस्याओं का निस्तारण कर लिया जाएगा। इसी के साथ जल्द ही जिला कारागार सोनभद्र में इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम चालू करा दिया जाएगा। उक्त अवसर जिला कारागार के समस्त स्टाफो समेत कौशल विकास मिशन के तहत सम्बंधित विभागीय अधिकारी ट्रेनर उपस्थित थे।