संवाददाता – राधारमण पांडे।
रेणुकूट/सोनभद्र। विगत दिनों लुटेरों के हमले में घायल किन्नर किरन मिश्र को बी एच यू ट्रामा सेन्टर में दो यूनिट ब्लड़ की अवाश्यकता पड़ी ।किरण मिश्रा के साथी ने प्रयास फाउन्डेशन के दिलीप दूबे से सम्पर्क किया ।इस पर उन्होनें अपने रक्तदाता ग्रुप में मैसेज किया,मैसेज पढ़कर भोजपुरी लोकगायक रीत कुमार मौर्या ने ब्लड़ बैंक पहुँच कर अपना अमूल्य रक्त दान किया ।किन्नर जमुना ने प्रयास फाउन्डेशन की पूरी टीम को धन्यवाद दिया तथा जरुरत पड़ने पर स्वयं भी रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की हैं ।प्रयास के दिलीप दूबे ने कहा कि किरण मिश्रा की मदद कर बहुत खुश है क्योकिंट्रांसजेंडर को भी हमारे समाज ने बराबरी की मान्यता दीहै तथा हमारे आपकेघर कोई खुशी हो तो इनके बिन अधूरा रहता है,इन पर हमला होना निंदनीय है ।