विंध्य ज्योति, विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र 25जूलाई 23 अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारत के मणिपुर कांड भारत महामहिम राष्ट्रपति महोदया से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग ! प्रेस विज्ञप्ति ने आगे कहा कि मणिपुर में खुंखार दरिंदों का झुंड आदिवासी लड़कियों को सरेआम नंगा घुमा रहे हैं। मणिपुर की इस दर्दनाक घटना ने लोगों के दिलो झकझोर दिया है। आज़ भारत के मणिपुर को तालिबान की तर्ज पर आगे बढ़ाया जा रहा है। इस देश की बेटियों का यह हाल अब देखा नहीं जा रहा है। महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा की घटनाओं खासतौर पर मणिपुर में मई से ही हो रही हैं ! मणिपुर में जिन दो आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाया गया, और उनके साथ छेड़छाड़ की गई, उनमें से एक के पति कारगिल जंग के योद्धा हैं। कारगिल में लड़ाई लड़ने वाले सैनिक ने आज घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि उसने देश की रक्षा की, लेकिन अपनी पत्नी को अपमानित होने से नहीं बचा सका। आज देश के सैनिकों के परिवार के लोगों का यह हाल है तो आप लोगों का क्या हाल होगा ! पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा महामहिम राष्ट्रपति महोदया से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है !