संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने व अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में थाना पिपरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 23/07/ 2023 को समय करीब-04.20 बजे मुखबीर की सूचना पर मलिन बस्ती तिराहे से मोटर साईकिलों को चोरी करके उनके नम्बर प्लेटों को बदलकर बेचने वाले कुल 03 अभियुक्तगण क्रमशः 1.पप्पू राम धरिकार पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम करकच्छी बजिया थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 42 वर्ष, 2.प्रेमलाल धरिकार उर्फ गोजे पुत्र शोभनाथ धरिकार निवासी ग्राम नधिरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष, 3.विकास कुमार पुत्र विरेन्द्र निवासी इण्डेन गैस गोदाम के पास रेनुकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र स्थाई पता 235-1A एनटीपीसी कालोनी शक्तिनगर थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । इनके कब्जे से 04 अदद मोटर साइकिल जिस पर कूट रचित नम्बर प्लेट UP64M 4681 जिसका वास्तविक नम्बर UP64M4644 है, जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-92/2023 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात दिनांक-22.07.2023 को पंजीकृत किया गया है, तथा 2.UP64N7717 जिसका वास्तविक नम्बर UP64Y7784 है, जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-91/2023 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात दिनांक-22.07.2023 को पंजीकृत किया गया है तथा 3.बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी जिसका वास्तविक नम्बर UP60C3738 है, जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-93/2023 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात दिनांक-23.07.2023 को पंजीकृत किया गया है,तथा बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी जिसका वास्तविक नम्बर UP64P7892 है के क्रम थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 94/2023 धारा-411/413/414/419/ 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया।