संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई से गाजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन पर चोपन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में डाला पुलिस के टीम द्वारा रविवार 23 जुलाई 2023 सुबह 08.10 बजे डाला चढाई से 01 किग्रा 250 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभिषेक कुमार उर्फ सूरज कहार उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार कहार निवासी डाला चढाई को गिरफ्तार कर . मु0अ0सं0-136/2023 धारा 8/20 NDPS Act में कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।