संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डाला चढ़ाई के एनसीएल बोड के पास रविवार दोपहर लगभग 1:30 बजे झपरहवा टोला से डाला बाजार जा रहे साइकिल सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मारते हुए मौके से फरार हो गया वहीं साइकिल पर सवार महिला गिरकर घायल हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पीआरबी एवं डाला पुलिस द्वारा राहगीरों के मदद से घायल महिला को चोपन अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक घायल महिला रीता उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी संतोष कुमार अगरिया हलपता झपरहवा टोला अपने मायके में रहकर जीवन यापन करते थे।