संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शाहिद खान के नेतृत्व में करमा ब्लॉक के खैराही ग्राम पंचायत में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।खैराही में ग्राम प्रधान छेदी शाह के उपस्थिति में फलदार एंव औषधि पौधा लगाया गया।शाहिद ने बताया कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहुत फिक्रमंद है और उनका सबसे ज्यादा भरोसा युवक मंगल दल पर है।इसलिये संगठन के हम सभी साथियों की ये जिम्मेदारी बनती है कि हम मुख्यमंत्री जी के निर्देश का अक्षरशः पालन करें।शाहिद ने कहा कि जनपद के लोकप्रिय युवा जिलाधिकारी एंव मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर पौध रोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया जायेगा एंव फलदार,औषधीय पौधों की उपलब्धता कराने का भी अनुरोध किया जायेगा।आगे उन्होंने बताया कि जनपद के सभी गांवों में पंचायत इकाई के टीम के द्वारा इक्कीस पौधे लगाये जायेंगे और उनकी देख-रेख भी की जायेगी।जो पंचायत सबसे ज्यादा पौधे लगाकर उनको बचायेगी उनको जनपद स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा।वहीं करमा ब्लॉक के उपाध्यक्ष अजहरुद्दीन एंव मंत्री आशीष पाल ने कहा कि गर्मी के दिनों में पारा पचास डिग्री के आसपास पहुंच जा रहा है जो बहुत ही चिंता का विषय है।हम आधुनिकता की दौड़ में अंधे होते जा रहे है,पेड़ों की कटान भी बहुत तेजी से हो रही है।उन्होंने कहा कि समय रहते हम सबको सम्भलना होगा और धरती को फिर से हरा-भरा बनाना होगा।और कहा कि हम सभी को वृक्ष की सेवा पुत्र के समान करनी चाहिए।ग्राम प्रधान छेदी शाह ने कहा कि अपने ग्राम पंचायत को हरा-भरा करने के लिए हम सघन पौधरोपण अभियान चलायेंगे।उक्त अवसर पर शराफत शाह,राजू शेख,लल्लू कुमार,मुन्ना,शदरे,आशीष,डगर आदि लोग उपस्थित रहे।