वृक्ष धरा का भूषण है– राजकुमार
संवाददाता-विशाल गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में राष्ट्रीय झंडा दिवस के अवसर पर बृहद वृक्षारोपण किया गया। बताते चलें कि आज के दिन हीं 22 जुलाई 1947 को दिल्ली के कांस्ट्टयूशनल हाॅल में संविधान सभा ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को अंगीकार किया था। इसीलिए बाइस जुलाई को प्रत्येक वर्ष झंडा दिवस मनाया जाता है। डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में इस अवसर पर बृहद वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने कहा कि वृक्ष प्रर्यावरण को शुद्ध करने के साथ साथ हमें प्राण वायु प्रदान करते हैैं। वृक्ष प्रकृति का अनमोल उपहार है। वृक्ष धरा का भूषण है जो प्रदूषण दूर करते हैैं। इसके बिना सृष्टि समाप्त हो जाएगी। आज की मौसम की अनियमितताएं एवं ग्रीन हाउस प्रभाव वृक्षों का बड़े पैमाने पर कटाव के कारण हीं हुआ है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ- साथ उनके अभिभावकों ने विशेष रूप से कमलापति शर्मा, गोपाल प्रसाद गुप्ता, अंजनी गुप्ता, जय गोविन्द सिंह, संदीप यादव आदि के साथ साथ अनेक महिलाओं ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार पूरे मनोयोग से शामिल हुआ।