संवाददाता – विशाल गुप्ता।
बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय बाजार सहित आसपास के ग्राम पंचायतों से 45 महिला व पुरुष कांवरियों का जत्था शुक्रवार की सुबह दुधहिया माता मन्दिर, बेड़िया हनुमान मंदिर सहित अजीरेश्वर धाम जरहा में पूजापाठ के उपरांत अन्य 22 तीर्थस्थलों के दर्शन पूजन हेतु रवाना हुआ रणवीर सिंह और राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में एसी बस के द्वारा रवाना हुए कावरियों को उनके परिजनों ने गाजे बाजे के साथ धूमधाम से विदा किया। उक्त कांवरिया संघ का संरक्षण कर रहे सीता राम शर्मा ने बताया कि यह जत्था सबसे पहले सुल्तानगंज उत्तर वाहिनी गंगा से जल उठाकर बाबा बैजनाथ धाम पर जलाभिषेक करेगा ततपश्चात बाबा बासुकीनाथ के दर्शन पूजन के बाद बंशीधर मंदिर,गोरखनाथ मंदिर,अयोध्या, आगरा,मथुरा,बृंदावन,देहरादून,मंसूरी, हरिद्वार,ऋषिकेश, रामझूला,लक्ष्मण झूला,प्रयागराज,बिंध्याचल,काशी विश्वनाथ सहित कुल 15 दिन तक तीर्थ भ्रमण के दौरान प्रदेश सहित देश के अन्य 22 तीर्थस्थलों का दर्शन पूजन कर बापस लौटेगा। दल में ,प्रकाश चंद अग्रहरि, संजय यादव, आनन्द सिंह, अवधनारायण, शिवप्रसाद गुप्ता,वलबीर यादव, बलिराम विश्वकर्मा, रामप्रवेश प्रजापति, ज्योति गुप्ता, प्रीति गुप्ता, स्मृति पटेल सहित अन्य महिला व पुरुष शामिल हैं।