संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनांक 15.07.2023 को समय 20:00 बजे जरिए डायल 112 थाना शक्तिनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को बिना नंबर सफेद कार सवार कुछ व्यक्ति थाना शक्तिनगर अंतर्गत बांसी पेट्रोल पंप से अपहरण कर लिए हैं । अपहृत के पिता अरविंद तिवारी पुत्र इंद्र देव तिवारी निवासी म्योरपुर थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र की तहरीर पर अरविंद तिवारी उपरोक्त के पुत्र आशीष तिवारी उम्र 26 वर्ष को अज्ञात अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत किए जाने के संबंध में थाना शक्तिनगर पर मुकदमा अपराध संख्या- 93/23 धारा 365 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर तलाश जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा दिनांक 20.07. 2023 को अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृत व्यक्ति आशीष तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी निवासी म्योरपुर, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र को सकुशल बरामदगी करते हुए घटना में संलिप्त एक नफर अभियुक्त विजय सिंह पुत्र शिवनरेश सिंह निवासी मदूरी, थाना सजेती, जनपद कानपुर नगर, हाल पता धारूहेड़ा सेक्टर नम्बर 06 थाना धारूहेड़ा, जनपद रेवाड़ी, हरियाणा उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन HR26 EV 7641 कार एवं पीड़ित/अपहृत से छिने गये 02 अदद मोबाइल भी बरामद किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर पंजीकृत अभियोग उपरोक्त में धारा 364, 394, 411 भादवि की बढोतरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तगण 1. दिनेश यादव उर्फ विक्की पुत्र हरिप्रसाद यादव निवासी खलियावास मोहल्ला वार्ड नं0- 06, थाना धारुहेड़ा, जिला रेवाड़ी, हरियाणा 2. नीरज यादव उर्फ पंकज निवासी सेक्टर नं0- 06 धारुहेड़ा, थाना धारुहेड़ा, जनपद रेवाड़ी, हरियाणा का नाम प्रकाश में आया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. विजय सिंह पुत्र शिवनरेश सिंह निवासी मदूरी थानासजेती जनपद कानुपुर नगर, हाल पता धारूहेड़ा सेक्टर नम्बर 06 थाना धारूहेड़ा जनपद रेवाड़ी हरियाणा उम्र 22 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरणः-*
2. पीड़ित/अपहृत से छिने गये 02 अदद मोबाइल ।
3. घटना में प्रयुक्त वाहन अर्टिगा कार (HR26 EV 7641) ।
*बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 शिवकुमार सिंह, चौकी प्रभारी बीना, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 राजू कुमार, चौकी बीना, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 नीरज पटेल, चौकी बीना, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।