संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। ग्राम चकबगदहीसानी में सुबह लगभह 02.30 बजे रामसिंह पुत्र स्व0 छत्तर गोंड उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम चकबगदरीसानी पोस्ट चैनपुर थाना बभनी,जनपद सोनभद्र के पुत्र रघुवीर उम्र करीब 25 वर्ष को रामधनी पुत्र बासदेव ग्राम मुनगाडीह पोस्ट चैनपर थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष के द्वारा उसकी लड़की फूलमती से शादी करने पर नाराजगी को लेकर जान से मारने की नियत से घर में घुसकर कुल्हाड़ी से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, जिसके सम्बन्ध में थाना बभनी पर दिनांक 07.07.2023 को मु0अ0सं0-68/2023 धारा 452/307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से वांछित अभियुक्त रामधनी उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19.07.2023 को हटहट मोड़ मुनगाडीह रेशम बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास जैसी घटना में प्रयुक्त एक अदद कुल्हाड़ी बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रामधनी पुत्र बासदेव ग्राम मुनगाडीह पोस्ट चैनपर थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष
*बरामदगी-*
एक अदद कुल्हाड़ी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1. थानाध्याक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 बीरबहादुर चौधरी थाना बभनी सोनभद्र ।
2. हे0का0 भरत यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 भैयालाल थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।