संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। थाना बभनी पर जमीन सम्बन्धी विवाद में कुल 06 व्यक्तियों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 कर मा0 न्यायालय दुद्धी भेजा गया । अभियुक्तगण का विवरण निम्नवत है-
*चालान नं0 01*
*प्रथम पक्ष के* 1. रामनरायण पुत्र स्व0 चोराटू उम्र करीब – 46 वर्ष, 2.चन्द्रिका पुत्र कन्हई उम्र करीब 24 वर्ष निवासीगण ग्राम सागोबांध थाना बभनी जनपद सोनभद्र।
*द्वितीय पक्ष के* 1. राजेश पुत्र नन्हई उम्र करीब – 30 वर्ष, 2. महेश पुत्र नन्हई उम्र करीब – 28 वर्ष, 3.श्यामलाल पुत्र स्व0 सोहर यादव उम्र करीब 38 वर्ष, 4.सुरेश कुमार पुत्र नन्हई उम्र करीब 28 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम सागोबांध थाना बभनी जनपद सोनभद्र, थानाध्यक्ष बभनी जनपद सोनभद्र ।