संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
चोपन। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चोपन सोन नदी पुल पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। देखते ही देखते लोगों की हुजूम इक्क्ठा हो गया। एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही तुरंत मौत हो गई। जबकि एक कि मौत इलाज के दौरान हुई। हादसे के बाद वाहन सहित ड्राइवर फरार हो गया।
वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग सोन नदी पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक बाइक पर 5 लोग सवार हो कर कोटा से रॉबर्ट्सगंज की तरफ जा रहे थे। तभी उल्टी दिशा से आ रही वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हो गया। मौके पर ही बाइक सवार पिता-पुत्र और पुत्री की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी और एक बच्चे को गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें चोपन में प्राथमिक इलाज कराने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे की जानकारी होते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन चोपन अस्पताल आने के बाद जिला अस्पताल घायलों के साथ चले गए। वही डॉक्टर ने बताया कि हादसा में घायलों की स्थिति नाजुक है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद तुरंत जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया है। बताते चले कि वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर आये दिन हादसे होते रहते है लेकिन हादसे पर अंकुश लगाने में प्रशासन हमेशा नाकाम रहती है। जिले के अधिकांश चालकों को यातायात नियम की जानकारी नहीं होती और प्रशासन भी जन जन तक जागरूकता अभियान पहुचाने में विफल रहता है। जिससे आए दिन रोज किसी न किसी की जान जाती है