संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
शासन की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत किया जाये लाभान्वित- प्रभारी मंत्री।
पर्यटन क्षेत्र में जनपद को विकसित करने हेतु स्थानीय संस्कृति,लोक विधा को किया जाये प्रोत्साहित- प्रभारी मंत्री।
स्वरोजगार हेतु उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को किया जाये प्रेरित- प्रभारी मंत्री।
सोनभद्र। प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल प्रभारी राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायलय शुल्क (पंजीयन) की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी, समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाया जाये, श्रमिक कार्ड धारक व पात्र कारीगरों को चिन्हित करते हुए आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाकर अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाये, जिससे उन्हें 05 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। आई0सी0डी0 एस0 विभाग के समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेते हुए उन्हें सभी आवश्यक व्यवस्थाओं से आच्छादित करायें और सैम, मैम बच्चों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ उन्हें समय से पोषाहार व अन्य सामग्रियां उपलब्ध करायी जाये, कुपोषण से युक्त बच्चों को गोद लेने की कार्यवाही भी सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जाये, जिससे कि बच्चा जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर कुपोषण से मुक्त हो, उन्होंने कहा कि जनपद में मेरे द्वारा भी कुपोषित बच्चों को गोद लिया जायेगा, उन्होंने कहा कि गोद लिये गये बच्चों को समय-समय पर स्वस्थ्य रहने हेतु खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाये, जिससे कि बच्चे का स्वास्थ्य जल्द से जल्द बेहतर हो। बेसिक शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में जिन विद्यालयों में शिक्षक की कमी चल रही है, उन विद्यालयों में बी0टी0सी0 कालेज में प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं से शिक्षण का कार्य कराया जाये, क्योंकि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रा-छात्राओं को विद्यालयों में 60 दिन का शिक्षण कार्य कराया जाना अनिवार्य होता है, प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि आवास निर्माण का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये और सभी ब्लाकों में पेन्टिंग के माध्यम से यह लिखवाया जाये कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर कोई व्यक्ति पैसा मांगता है, तो इस नम्बर पर शिकायत दर्ज करें, एन0आर0 एल0एम0 विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि समूह की महिलाओं को गीत-लोकगीत आदि परमपरागत गीतों में रूचि रखने वाली महिलाओं को गीत गायन के प्रति प्रेरित किया जाये और उसके सम्बन्ध में प्रचार- प्रसार भी कराया जाये, इस दौरान जिला पंचायत राज विभाग विभाग के समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि जनपद में जो भी परिवार अभी तक शौचालय की सुविधा से वंचित रह गये है, वह शौचालय के लिए आनलाईन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे कि वंचित लोगों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के बाजारों(मार्केट) में भी सामुदायिक शौचालय पुरूष/महिला का निर्माण कराया जाये। उन्होंने कहा कि हाईवे के किनारे उचित स्थान का चयन करते हुए लोगों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय व दुकान का निर्माण कराया जाये, उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं का वाल पेन्टिंग कराते प्रचार-प्रसार कराये जाये, जिससे कि योजनाओं से वंचित लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सके, उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सृजन योजना, मुद्रा ऋण योजना की समीक्षा के दौरान खादी ग्रामोद्योग अधिकारी व जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार किये जाने हेतु योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दें और उन्हें प्रेरित करें कि आओ चले रोजगार करें, नौकरी करो मत, नौकरी दो आदि स्लोगन के माध्यम से जागरूक करें, जो बच्चें रोजगार करने के इच्छुक हैं, पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग से जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उसको प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाये, उद्यान विभाग के समीक्षा के दौरान उन्होंने उद्यान अधिकारी से जानकारी ली की यदि वृक्ष किसी लाभार्थी के खेत/जमीन में लगाया जाता है, तो उसके फल पर मालिकाना हक किसका होगा, तो जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि उस वृक्ष के फल पर मालिकाना हक भूस्वामी का होगा, इसके लिए लोगों को जागरूक करते हुए फलदार पेड़ लगाने के लिए प्र्रेरित करें। कानून व्यवस्था के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जनपद की सीमा पर गोतस्करी पर पूरी तरह से रोक लगायी जाये, थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद किया जाये, महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। समीक्षा बैठक के दौरान विधायक सदर भूपेश चैबे, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र, उप जिलाधिकारी सदर निखित कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला स्तरीय अधिकारीगण,जनप्रतिनिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहेें।