संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
जुगैल/सोनभद्र। दलित आदिवासी व्यक्ति के कान में पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ व कई थानों की फोर्स समेत डीआईजी विंध्याचल रेंज भी जुगैल थाना क्षेत्र के घाटिहटा गांव पहुंचे। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 11 जुलाई की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र के घाटिहटा गांव में 11 जुलाई को जवाहर पटेल और अपने कुछ साथियों के साथ गांव में बिजली के तार जोड़ने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस दौरान कई लोगों के साथ आदिवासी कोल समाज के दलित युवक शराब पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर आदिवासी कोल युवक और आरोपी जवाहिर पटेल में विवाद हो गया। तभी आरोपी जवाहिर पटेल ने आदिवासी युवक के कान में पेशाब कर दिया। घटना के समय वहां मौजूद किसी ने इस घटना का पूरा वीडियो बना दिया और 2 दिन बाद 13 जुलाई की दोपहर में वीडियो गांव के लोकल व्हाट्सएप ग्रुप में किसी ने वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। किसी ने ट्विटर पर इस बार इस वीडियो को देखकर सोनभद्र पुलिस को ट्वीट कर दिया। जैसी ही घटना की जानकारी एसपी सोनभद्र को हुई। एसपी सोनभद्र डॉक्टर यशवीर सिंह पुलिस बल के साथ जुगैल थाना क्षेत्र के घटिहटा गांव पहुंचे। गांव में पहुंचे एसपी ने पीड़ित और गांव वालों से घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं तत्काल पुलिस टीम ने आरोपी जवाहिर पटेल और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी होते ही डीआईजी विंध्याचल रेंज आर पी सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित व सोनभद्र पुलिस से पूरे मामले की जानकारी लेकर इसमें आवश्यक विधि कार्रवाई के साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। वही घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि जुगैल थाना क्षेत्र के घटिहटा गांव का मामला है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति से बात किया है जो कि कोल बिरादरी का है। उसने बताया है कि अभियुक्त जवाहिर पटेल के साथ 11 जुलाई को पिया खाया था। इस बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ और जवाहिर पटेल ने उसके कान में पेशाब कर दिया। जिसकी जानकारी उसे वीडियो देखने के बाद हुई है । 11 जुलाई को अधिक नशे में होने के कारण इस तरह की घटना उसके साथ हुई थी पता नही चल सका था। वादी व्यक्ति की तहरीर पर अभियुक्त जवाहिर पटेल सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। आलाधिकारियों की मौजूदगी से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा व पीड़ित के घर गांव के लोग उमर पड़े।