संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0 ) सहदेव कुमार मिश्र ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की, बैठक में मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आर0सी0 का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये, इस दौरान उन्होने कहा कि लक्ष्य को पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से करने के लिए कड़ाई के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व कार्मिकों से दायित्वबोध के साथ पेश आयें और जरूरत पड़ने पर उचित कदम भी उठायें। उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये , जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये, किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पायें। जमीनी मामलों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित की जाये, नगर पालिका व नगर पंचायत अपने कार्य क्षेत्रों में जरुरी जरुरत के कार्यों को पुरा करना सुनिश्चित करें , नगर क्षेत्रों में विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही अतिक्रमण पर भी ध्यान रखें। बैठक में उप जिलाधिकारी मुख्यालय प्रमोद तिवारी, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर निखिल कुमार यादव , उप जिलाधिकारी ओबरा प्रभाकर सिंह, अधिशासी अधिकारी राबर्ट्सगंज विजय बहादुर यादव, डी0 सी0 मनरेगा रमेश यादव, तहसीलदार ओबरा सुशील कुमार, तहसीलदार घोरावल ज्ञानेंन्दर यादव, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव, नजीर अमूल वर्मा, ई डिस्ट्रिकट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा, सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।