संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। एनटीपीसी परियोजना प्रशासनिक भवन पर एनटीपीसी एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया नेफी के बैनर तले एनटीपीसी मैनेजमेंट से मांगे न पूरी होने पर विरोध प्रदर्शन कर एनटीपीसी काफी संख्या में कर्मचारियों ने अपना आक्रोश जताया गया। प्रदर्शनकारियों की कई मांगे है। उनके प्रमोशन से लेकर 12 से 15 घंटे कार्य करना। प्रदर्शनकारियों ने बताया की हम लोग अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद काला फीता लगाकर एनटीपीसी की कुल 45 परियोजनाओं में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक प्रदर्शन चलता रहेगा। द्वारा हम लोग मेहनत कर के एनटीपीसी को तमाम उपलब्धियां प्राप्त करा रहे है चाहे फिर जनरेशन कहो प्रोडक्शन का हो या फिर प्रॉफिट, ऑनर का हो रैंकिंग का हो हर तरीके से एनटीपीसी को लाभान्वित करने का काम कर रहे हैं हम लोग दिन रात मेहनत कर अपना काम कर रहे है। लेकिन जब हम रिवार्ड देने की बात होती है कुछ चीजों को सुनने की बात होती है जो बेसिक है उसमे भी मैनेजमेंट सुसने से इनकार कर रही है हमारी मेन पावर भी काफी कम कर दी गई है 8 घंटे के बदले 15 16 घंटे काम कर रहे हैं चाहे फिर ऑफिस में हो या फिर घर पर लेकिन हम लगातार काम करते रहते हैं सेफ्टी के नाम पर सस्पेंशन स्टार्ट कर दिया गया है स्विफ्ट रोटप 365 दिन करना पड़ता है हमें कंपसएंट्री छुट्टी मिलती थी उसे भी बंद कर दिया गया है। प्रमोशन को लेकर जो एवरेज 70 परसेंट होता था उसे भी घटाकर 30 परसेंट कर दिया गया है प्रदर्शन करने से पहले मैनेजमेंट से काफी सारी बातें हुई लेकिन हमारी कोई भी बातें सुनी नहीं जा रही है। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। और तब तक प्रदर्शन करेंगे जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती। बिना बिजली को प्रभावित किए हम लोग अपना आंदोलन कर रहे हैं अगर सुनवाई नहीं होती है तो इससे भी बड़ा आंदोलन हम लोग करेंगे।