संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
सोनभद्र- स्थानीय वन प्रभाग ओबरा के परिसर में रविवार को उत्तर प्रदेश सहायक वन कर्मचारी संघ के ओबरा वन प्रभाग संघ की एक आपातकालीन बैठक राम एकबाल राय के अध्यक्षता में की गई जिसमें वन प्रभाग के उ० प्र०/क्षेत्रीय वन, वन दरोगा, वन रक्षक ने अपने बीट का होने वाली समस्याओं को रखा वहीं बैठक में लगभग 9 मुख्य समस्याओं को लिखित रूप में संघ के उच्च अधिकारियों के समकक्ष रखते हुए क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार – विमर्श किया गया जहां वन रक्षक संघ का चुनाव करवाए गए जिसमें बृजनंदन यादव को ओबरा वन रक्षक संघ अध्यक्ष चुना गया वहीं अंकित सिंह को ओबरा वन रक्षक मंत्री बनाए गए।