संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना अंतर्गत डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के खिलाफ धारा 82 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 50/23 धारा 307 504 506 भादवी से संबंधित वांछित अभियुक्त छोटू पाल पुत्र लल्लू पाल उर्फ मुन्ना पाल निवासी नई बस्ती डाला बाजार /चोपन गांव थाना चोपन के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी अंतर्गत धारा 82 सीआरपीसी के क्रम में डुगडुगी बजवाते हुए घर पर नोटिस चस्पा कर की गई