संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला/सोनभद्र – जहां मुख्यमंत्री ने हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट बिना लगाये चलने वालें गाड़ियों को चालान करने की बात कही वही सोनभद्र में इन बातों का कोई असर नही है। लगभग स्थानीय व लोकल स्तर पर जनपद में सभी गाड़ियां बिनां नम्बर प्लेट के ही जा रही है। डाला के बिल्लीमारकुंडी क्रशर क्षेत्र से होकर रेनुकूट व कोन, दुद्धी को जाने वाली गाड़ियों को MM-11 लेने की कोई आवस्यकता नही है। जिम्मेदार को थोड़ा चटनी चटाते रहिये। और बेखौफ चलते रहिये। 400 फिट गिट्टी लेकर जा रहे टिपर ड्रावर ने बताया की हमारी स ही जगह सेटिंग है। एक परमिट कभी ले लिए उसी में 10 चक्कर मरते रहिये। मौके पर यदि कोई आ भी गया तो गाड़ी नम्बर बताते ही डांट कर भागने को बोलते हुए । भगा देते है। और हैम सभी मुस्कुराकर चल देते है। इसी को कहते है अजब की नगरी गजब का खेल