संवाददाता -विशाल गुप्ता बीजपुर
बीजपुर(सोनभद्र)वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत कम्पार्टमेन्ट 7 में लगभग 10 हेक्टेयर भूमि के क्षेत्रफल पर शीशम, आंवला, नीम, बकायन, इमली, सहित अन्य के लगभग दो सौ छायादार व फलदार पौधों का बृक्षा रोपड़ कर 33 करोड़ बृक्षा रोपड़ के महाअभियान का आगाज किया गया। शुक्रवार सुबह उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जरहा रामविचार गोड़ और ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ सहित रेंज अधिकारी राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से पौधरोपड़ कर महाअभियान की शुरुआत किया इस दौरान रेंजर राजेश सिंह ने कहा कि पेड़ पौधे धरती की शान हैं मानव जीवन के लिए बरदान हैं अगर धरा पर बृक्ष न हो तो मानव जीवन के लिए शुद्ध हवा मिलना मुश्किल हो जाएगा पर्यावरण प्रदूषित हो जाएगा इस लिए नए पौध रोपड़ से अधिक पहले से लगाए गए पौधों की सुरक्षा और उनकी देख भाल जरूरी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वनों की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तब्य है। इस अवसर पर वन दरोगा राजू, राजबली सिंह, दीनानाथ जायसवाल,प्रभात मौर्या, ,रमजान खान,, प्रकाश नारायण दुवे,जगरनाथ, सहित महात्मा गांधी मेमोरियल स्कूल के बच्चे व क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।।