संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
विकास खण्ड चतरा में 14 कुपोषित बच्चों के परिवारों को विकास खण्ड चोपन में 48 व विकास खण्ड दुद्धी में 26 कुल 88 कुपोषित बच्चों के परिवारों को उपलब्ध कराये गये गोवंश।
सोनभद्र। मुख्यमंत्री जी निराश्रित बेसहारा/गो-वंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में कुपोषित बच्चों के परिवारों को उपलब्ध करायी जा रही है गाय, कुपोषणयुक्त बच्चों के परिवारों को गोवंश आश्रय स्थल से दुधारू गाय उपलब्ध करायी जा रही है। इस दुधारू गाय के दुध का उपयोग करने से कुपोषित बच्चें जल्द स्वस्थ्य होकर कुपोषण से मुक्त होने में सहायता मिलेगी, इस पहल के अन्तर्गत विकास खण्ड चतरा में 14 कुपोेषित बच्चों के परिवारों को व ब्लाक दुद्धी के 26 कुपोषित बच्चों के परिवारों को निःशुल्क गाय उपलब्ध करायी जा रही है। जनपद को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने इस अभियान में तेजी लाने के लिए जनपद में मूर्त रूप दिया जा रहा है।