मिथिलेश भारद्वाज
डाला/सोनभद्र
स्थानीय ओबरा थाना अंतर्गत बग्धानाला खनिज बैरियर के पास स्थित जिलापंचायत बैरियर के पास कुछ कुछ लोगों द्वारा ट्रकों से जबरजस्ती लाठी डंडो से वसूली का मामला प्रकास में आया था। जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय ने संज्ञान में लिया । व कार्यवाही करायी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सोशल मीडिया के ट्यूटर पर चले लाठी डंडे से ओबरा थाना अंतर्गत जिलापंचायत की वसूली की शिकायत को संज्ञान में लिया और कार्यवाही की गई। जहां ओबरा थानाध्यक्ष की भूमिका सराहनीय दिखी। परन्तु जिम्मेदार को छोड़ गरीबों के हाथ हथकड़ी कहा का न्याय बना। यह जग जाहिर है कि वसूली कर्ता अपने मन या स्वेक्षा से कार्य नही कर रहे थे। पेट पालने को गए मजदूर को मोहरा बनाया गया और खाना पूर्ति कर कागजी कार्यवाही कर दी गयी। चर्चाओ की मानें तो मार करने वाले के साथ दंगा भड़काने वाला जिम्मेदार होता है। और यहां जिम्मेदार पूरे खेल से बाहर।
पुलिसअधीक्षक महोदय गरीब मजदूर को उस्काने व जबरजस्ती वसूली कराने वाले को शिकस्त में लें। न्याय जनहित के हक में हों ।