सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 55/2023 धारा 376, 323, 341, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त सैफ अली पुत्र एकलाक हुसैन, निवासी ग्राम महुली, थाना विण्ढमगजं, जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 05.07.2023 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1.सैफ अली पुत्र एकलाक हुसैन, निवासी ग्राम महुली, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1- थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र।
2- हे0का0 छोटेलाल यादव, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
3- हे0का0 अजय यादव, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र।