संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डाला नगर के तत्वावधान में सोमवार को श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में गुरु पूर्णिमा उत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डाला नगर के तत्वावधान में आयोजन किया गया इस दौरान सभी स्वयंसेवकों द्वारा गुरु पूजन उपरांत बौद्धिक सुना गया। उक्त गुरुपूजन कार्यक्रम में श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के महंत पं० मुरली तिवारी, जिला प्रचारक मनीष जी, सह जिला शारीरिक प्रमुख प्रदीप चौबे, नगर कार्यवाह नीरज दुबे, नगर शारीरिक शिक्षा प्रमुख गिरीश तिवारी व मुख्य शिक्षक राकेश पासवान, संतोष कुमार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, संजय मित्तल, महेश सोनी, नगर कुटुंभ प्रबोधन प्रमुख शुभम तिवारी, अतुल जी, विकास जैन, श्रीनिवास यादव, आदि स्वयंसेवकगण मौजूद रहे।