विंध्य ज्योति संवादाता विकास कुमार हलचल।
गुरमा – सोनभद्र चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मीना बाजार रविवार सायं घर से महज कुछ दुरी पर विकास उर्फ़ सिपाही 12वर्ष पुत्र बजरंगी सीआरपीएफ जवान का पुत्र साईकिल चलाते हुए नदी के खाई में जा गिरा। परिजनों को सुचना मिलने पर परिजन घायल बालक को जिला चिकित्सालय ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को 12 वर्षीय बालक मारकुंडी मीना बाजार घर से महज कुछ दुरी पर साईकिल चलाते हुए सड़क से सटे घाघर नदी के खाई में गिर गया था। जिससे आनन-फानन में परिजनों ने जिला चिकित्सालय ले गए जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं जिसकी सुचना घर पर होने से घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि बजरंगी सीआरपीएफ कैम्प में कार्यरत के पिता को सुचना दे दिया गया है। वहीं गुरमा पुलिस चौकी से जानकारी चाही तो राम प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल ने बताया कि इसकी प्राथमिक सुचना परिजनों द्वारा गुरमा पुलिस चौकी को नहीं मिली है।