फ़र्ज़ी रिलीज़ आर्डर के मामले में सोनभद्र पुलिस का बड़ा खुलासा
फ़र्ज़ी ट्रक रिलीज आर्डर का मास्टर माइंड निकला पूर्व सोनभद्र एआरटीओ पी एस राय
कुछ महीनों पहले ही हुए है एआरटीओ पी एस राय रिटायर्ड
वाराणसी स्थित फॉर्म हाउस से किया गया गिरफ्तार
एक स्विफ्ट कार और 1 लाख 40 हज़ार रुपये नगद व 5 मोबाइल भी बरामद
एआरटीओ प्रवीण शंकर राय सहित 2 गिरफ्तार
थाना म्योरपुर, एसओजी व सर्विलांस टीम ने किया खुलासा
आरोपी रिटायर्ड एआरटीओ प्रवीण शंकर राय पर था 25 हज़ार का इनाम
पूर्व एआरटीओ पी एस राय खुद कराते थे फ़र्ज़ी रिलीज आर्डर कराने वालों के खिलाफ मुकदमा
अवैध धन की उगाही के लिए बनाया था दलालों और पासरों का सिंडिकेट
वाहन रिलीज के लिए वाहन स्वामियों से पैसा लेकर असली दिखने वाला फ़र्ज़ी रिलीज आर्डर देकर करते थे रुपयों का गमन
विभाग की वेबसाइट पर रिलीज आर्डर फिड न होने से सकते में था विभाग
फ़र्ज़ी रिलीज आर्डर में सरकार को लगा चुके है करोड़ों का चूना
इस खेल में और भी दिग्गज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर