
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन सोनभद्र। बिगत पांच वर्ष पूर्व प्रितनगर निवासी लक्ष्मी नारायण सोनी के छोटी बिटिया लव जिहाद के भेंट चढ़ गई थी आरोपी द्वारा धारदार हथियार से धड़ से सर कर हत्या कर दिया गया था ताकि मृतिका का पहचान न हो सके लेकिन उस समय चोपन थाने के थानाध्यक्ष नवीन तिवारी ने अपने सूझबूझ से इस हत्या के सारे रहस्यों को उजागर ही नही किया बल्कि हत्यारे को कठोर सजा दिलवाने के लिए सिद्दत से विवेचना की जिसका परिणाम आज आजीवन कारावास के रूप में न्यायालय द्वारा 11 सितम्बर को सजा सुनाई गई। इंस्पेक्टर नवीन तिवारी ने बताया कि मुझे इस बात की कसक रह गया कि आरोपी को फांसी की सजा से वंचित रह गया। उन्होंने यह भी बताया कि सिंदुरिया निवासी सुरेंद्र पांडेय के हत्यारों को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। नवीन तिवारी ने कहा कि मैं अपने विवेचना में प्रयास करता हूं कि हर पीड़ित को न्याय मिले। आज चोपन के बिटिया को न्याय मिलने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

