Last Updated:
Swimming girl mumbai : सुरक्षा के बीच तनिष्का ने सुबह 4 बजे ठंडे पानी में तैरना शुरू किया और दिन निकलते-निकलते गेट वे ऑफ इंडिया पहुंच चुकी थीं. अब कई मेडल जीत चुकी हैं.

सिर्फ़ 3 घंटे 11 मिनट में बना डाला रिकॉर्ड.
हाइलाइट्स
- तनिष्का ने 12 किलोमीटर तैरने का रिकॉर्ड बनाया.
- 3 घंटे 11 मिनट में अटल सेतु से गेटवे ऑफ इंडिया तक तैरीं.
- तनिष्का इंटरनेशनल मेडल जीतने का सपना देखती हैं.
मुंबई. देश के युवाओं का खेलों के प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है. वे सिर्फ भीड़ के पीछे नहीं भाग रहे. क्रिकेट और फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेलों की बजाय, कई युवा कम मशहूर खेलों में अपना नाम बना रहे हैं. वे इन खेलों में सीमाएं तोड़ रहे हैं. रिकॉर्ड बना रहे हैं. ये बदलाव रोमांचक है. ये बदलाव खेल की दुनिया में नई प्रतिभाओं को लेकर आ रहा है. ऐसा करके वे न केवल व्यक्तिगत सफलता हासिल कर रहे हैं, बल्कि देश में इन खेलों को भी स्थापित कर रहे हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र की रहने वालीं आठ साल की तनिष्का पाटिल ने लगातार 12 किलोमीटर तक तैरने का रिकॉर्ड बना दिया. बेहद कम उम्र में उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
सुरक्षा का पूरा ध्यान
लोकल 18 से बात करते हुए तनिष्का के परिजन कहते हैं कि उनकी बेटी को पहले से ही स्विमिंग का शौक था. वो पिछले 2 साल से स्विमिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं. तनिष्का ने पिछले दिनों अटल सेतु से तैरते हुए कोलबा स्थिति गेट वे ऑफ इंडिया तक का फासला तय किया है. इसमें उन्हें 3 घंटा 11 मिनट का समय लगा. इस दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. तनिष्का ने सुबह 4 बजे ठंडे पानी में तैरना शुरू किया और दिन निकलते-निकलते गेट वे ऑफ इंडिया पहुंच चुकी थीं. इसके लिए वो 2 महीने से प्रैक्टिस कर रही थीं.
इंटरनेशनल मेडल का सपना
लोकल 18 से बात करते हुए तनिष्का बताती हैं कि वे स्विमिंग में देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतना चाहती हैं. उन्होंने अब तक नेशनल और स्टेट लेवल के टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीते हैं. तनिष्का की बड़ी बहन डॉली ने भी ऐसा ही एक रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें वो अलीबाग से गेट वे ऑफ इंडिया तक का सफर तैर कर तय किया था. यह दूरी 36 किलोमीटर की थी. स्विमिंग इस परिवार की परंपरा बन चुकी है.