![](https://vindhyajyoti.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250129-wa00244036528898863740747-300x135.jpg)
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
महाकुंभ यात्रा में जा रहे वाहनों के सुरक्षा व्यवस्था का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों व श्रद्धालुओं से वार्ता कर ली जानकारी, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
सोनभद्र।जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज छत्तीसगढ़ प्रान्त से बभनी उत्तर प्रदेश की सीमा बभनी सोनभद्र का स्थलीय निरीक्षण किये। इस दौरान कुंभ मेले में जा रहे यात्रियों के सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जायजा लिये। उन्होेेंने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों से कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों के सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में जा रहे वाहनों को परेशानी न उठाना पड़ें। इसके लिए जाम की स्थिति को देखते हुए इन्हें रवाना किया जाये, ताकि जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न होने पायें। महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को समस्या न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ सीमा से आ रहे वाहनों को आसनडीह में रोक गया गया है। छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर, अम्बिकापुर,विलासपुर, रायपुर, कोरबा , सहित उड़ीसा राज्य से कुम्भ स्नान के श्रद्धालु लगातार आ रहे हैं, इन्हें किसी प्रकार की समस्या न होने पायें, इसको देखते हुए बड़े व भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गयी है,जिससे श्रद्धालुओं को सहुलियत मिल सके। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, तैनात पुलिस कर्मी व अन्य लोग उपस्थित रहें।