Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Bhojpur News : भोजपुर की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी नूतन के कंधे पर एक बार फिर से बिहार की जिम्मेदारी दी गई है.नूतन अपने खेल के दम पर पहले ही भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिला चु…और पढ़ें
![भोजपुर के लिए डबल खुशी, बिहार वुशु टीम में कोच और खिलाड़ी दोनों भोजपुर से चयनित भोजपुर के लिए डबल खुशी, बिहार वुशु टीम में कोच और खिलाड़ी दोनों भोजपुर से चयनित](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/HYP_4941295_cropped_27012025_225953_inshot_20250127_225110941__2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
भोजपुर के लिए डबल खुशी, बिहार वुशु टीम में कोच और खिलाड़ी दोनो भोजपुर से चयनित
भोजपुर की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी नूतन के कंधे पर एक बार फिर से बिहार की जिम्मेदारी दी गई है. नूतन अपने खेल के दम पर पहले ही भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिला चुकी है. इस बार राष्ट्रीय खेलों के लिए बिहार टीम से एक मात्र खिलाड़ी नूतन का चयन हुआ है उनके साथ बिहार के कोच राजेश का भी चयन हुआ है. राजेश ठाकुर भी भोजपुर जिला के ही निवासी है.
भोजपुर वुशू संघ की सम्मानित खिलाड़ी नूतन कुमारी को 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है. ये खेल उत्तराखंड के देहरादून स्थित कंचनजंघा हॉल में 28 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा. नूतन कुमारी बिहार वुशु टीम का हिस्सा बनकर इन खेलों में 75 किलोग्राम भार वर्ग मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. साथ ही भोजपुर वुशू संघ के महासचिव एवं बिहार वुशू संघ के संयुक्त सचिव राजेश प्रसाद ठाकुर को बिहार वुशू टीम के कोच के रूप में चुना गया है.
इस गर्वपूर्ण मौके पर भोजपुर वुशू संघ के अध्यक्ष डॉ. के. एन. सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता सिंह, डॉ. संजीव कुमार, मुख्य संरक्षक शहीद अलीम (हनी जी), और भोजपुर वुशू संघ के NIS कोच शिव शरण ओझा, ऋषभ कुमार तिवारी, आयुष ठाकुर, सौम्या आनंद, प्रिया रंजन कुमार सहित सभी सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों ने नूतन कुमारी और राजेश प्रसाद ठाकुर को शुभकामनाएं दी.
टीम में चयन होने के बाद वुशु संघ के सचिव डॉ. के. एन. सिंह ने कहा यह हमारे लिए गर्व का पल है कि भोजपुर वुशू संघ के खिलाड़ी और कोच राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने जा रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि नूतन कुमारी और राजेश प्रसाद ठाकुर बिहार का नाम रोशन करेंगे.
नूतन आरा के पूर्वी नवादा के जितेंद्र प्रसाद की बेटी हैं. स्कूल से खेलने का जुनून सवार रहा सफर अभी भी जारी है. इंडोनेशिया के बाली में हुए वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप में देश को कांस्य दी फिर चीन के मकाऊ में हुए एशिया चैंपियनशिप में भी भारत को कांस्य पदक दी. इसके बाद बिहार सरकार ने रिटर्न गिफ्ट के तौर पर नौकरी दी. अभी नूतन पटना समाहरणालय में बाल सरंक्षण इकाई में बतौर अधिकारी नौकरी करती है.
कोच राजेश ठाकुर ने 2008 से आरा में वुशु गेम का प्रशिक्षण देना शुरू किया और इस दौरान उन्होंने 55 से 60 नेशनल खिलाड़ियों को तैयार किया है. उनके मार्गदर्शन में आरा से कई बड़े खिलाड़ी वुशु गेम में प्रतिष्ठा प्राप्त करने लगे हैं, जिससे न केवल राज्य स्तर पर बल्कि देश स्तर पर वुशु को एक नई पहचान मिली. इसके अलावा, बिहार से अब तक दो इंटरनेशनल वुशु गेम खेलने वाले खिलाड़ी नूतन कुमारी और राहुल कुमार भी आरा के रहने वाले हैं, और उन्होंने कोच राजेश ठाकुर के द्वारा प्राप्त की शिक्षा का उपयोग किया है. यह भी दिलचस्प है कि नूतन और राहुल दोनों गरीब परिवारों से हैं, लेकिन उन्होंने अपने कोच राजेश ठाकुर के मार्गदर्शन में इंटरनेशनल खिलाड़ियों की श्रेणी में पहुँचने में सफलता पाई, और यह सब किसी भी प्रकार के पैसे के बिना हुआ.
January 28, 2025, 15:01 IST