संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र ने अगवत कराया है कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर की अध्यक्षता में सांसद, समस्त विधायक एवं समस्त राजनैतिक पार्टियों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधियों के साथ 16 नवम्बर,2024 (शनिवार) को सायं 04.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी है। उन्होंने बैठक में सांसद, समस्त विधायकगण एवं समस्त राजनैतिक पार्टियों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधियों व सम्बन्धित अधिकारियोें को उपस्थिति के लिए अपील की है।