लार, हिन्दुस्तान संवाद। लार कस्बे में जाम की समस्या से मुक्ति मिलने का नाम नहीं ले रही है। यहाँ की सड़कों पर पल पल जाम लगना आम बात है। कस्बे में बड़े
लार, हिन्दुस्तान संवाद। लार कस्बे में जाम की समस्या से मुक्ति मिलने का नाम नहीं ले रही है। यहाँ की सड़कों पर पल पल जाम लगना आम बात है। कस्बे में बड़े वाहनों का प्रवेश होने के कारण इस मार्ग पर लोगों को जाम के झाम में फंसना पड़ता है।
यहाँ पटरियों पर दुकान लगाने और सड़कों पर वाहन खड़ा कर देने से सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़को पर ई रिक्शा और ऑटो खड़ा कर देने से भी जाम की स्थिति बन जाती है।
वहीं कस्बे में बड़े वाहनों के प्रवेश पर कोई रोक नहीं होने और सड़कों पर दुकान लगाने वालो की सरंक्षण मिलने से जाम का दंश सड़क पर चलने वालों को भुगतना पड़ता है। यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी त्योहार के दिनों में और भी स्थिति गम्भीर हो जाएगी।