हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स में पाठकों के लिए स्मार्ट फोन जीतने का प्रतियोगिता चल रहा है। नवीन कुमार सिन्हा और गौरव को हाल ही में लकी ड्रॉ के जरिए विजेता घोषित किया गया। यह प्रतियोगिता पाठकों और…
हिन्दुस्तान की ओर से पाठकों के लिए हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स रोज जीतो स्मार्ट फोन, रोज मनाओ त्योहार प्रतियोगिता का आयोजन हर दिन किया जा रहा है। इस क्रम में हर दिन पाठक अखबार में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दे रहे हैं और इनाम में स्मार्ट फोन जीत रहे हैं। नवीन कुमार सिन्हा और गौरव सोमवार को किए गए लकी ड्रॉ के विजेता बने हैं। हिन्दुस्तान के धैया कार्यालय में बतौर मुख्य अतिथि निर्मला नंद कंस्ट्रक्शन की निदेशक रमा सिन्हा ने विजेता के चयन के लिए व्हील घुमाई। इसमें 18 अक्टूबर के प्रतियोगिता के विजेता नवीन कुमार सिन्हा और 19 अक्टूबर के प्रतियोगिता के विजेता गौरव सिन्हा बने। मुख्य अतिथि श्याम पांडेय ने कहा कि त्योहारों के मौसम में हिन्दुस्तान की यह अनोखी पहल है। इससे पाठक और विज्ञापनदाता का इस अखबार से जुड़ाव और गहरा होगा। पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जा रहे ड्रॉ के माध्यम से हिन्दुस्तान अपने पाठकों को स्मार्ट फोन के रूप में त्योहारों की खुशियां दे रहा है। इस पहल से पाठक विज्ञापनों से जुड़ रहे हैं और विज्ञापनदाता को फायदा हो रहा है। इससे हिन्दुस्तान अखबार, उसके पाठक और विज्ञापनदाता एक सूत्र में बंध रहे हैं और सभी को लाभ मिल रहा है। इसके लिए हिन्दुस्तान, पाठक और विज्ञापनदाता को ढेर सारी शुभकामनाएं।