वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा बैठक हुई। इस बैठक में एसपीजी अधिकारी और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए। बैठक…
बाबतपुर, संवाद। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 अक्तूबर को आगमन के मद्देनजर एसपीजी अधिकारी के अगुवाई में एएसएल की बैठक हुई। बैठक में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, सीआईएसएफ के कमांडेंट प्रभात कुमार, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी गोमती आकाश पटेल, अभिसूचना पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय विनोद कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त अभिसूचना सतानंद पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा प्रतीक कुमार, एडीएम प्रोटोकॉल प्रकाश चंद्र, पिंडरा उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार पिंडरा विकास पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।